दुर्ग शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा (ख) दुर्ग में शासन के योजना सरस्वती सायकिल योजना के तहत गरीब वर्ग के कक्षा नवमी के अध्ययन रत 09 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य कल्याणी शर्मा, शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमंत देशमुख, सदस्य सुरेश निर्मलकर, मुकेश साहू, पंच थानू साहू व्याख्याता होरीलाल चतुर्वेदी,शिवनारायण देवांगन”आस’ व मनोज कुमार गुप्ता आदि के उपस्थित में वितरण किया गया। इस योजना के तहत कु.पल्लवी ठाकुर, कु.रितु ठाकुर, कु.गंगोत्री ठाकुर,कु.ईशा ठाकुर, कु. ऐश्वर्या ठाकुर,कु.उर्वशी साहू, कु. राजेश्वरी निषाद,कु.विभा देशमुख व कु.वर्षा यादव को सायकिल वितरित किया । प्राचार्य कल्याणी शर्मा व उपस्थित सभी ने सायकल प्रदान करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिये प्रेरित किया ।