पाटन।ग्राम महुदा के ग्रामीण आज बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पाटन पहुंचे एवं महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।एसडीएम विपुल कुमार गुप्ता की अनुपस्थिति में तहसीलदार प्रकाश सोनी को ज्ञापन दिया गया।
गौरतलब हो कि ग्राम महुदा के सैकड़ों महिला-पुरुष महुदा में लगने वाले इथेनॉल प्लांट का विरोध कर रहे हैं । ग्रामीणों ने पूर्व में भी विरोध किया था। जिसके बाद पंचायत में भी प्लांट नही लगाए जाने का प्रस्ताव हुआ था। उसके बाद भी बुधवार को चिन्हांकित जगह पर बोर खनन पहुंचे तो ग्रामीणों के विरोध के बाद गाड़ी वापस हुआ। जिसके बाद गुरुवार की सुबह पूर्व सरपंच कामता पटेल एवं एक ग्रामीण रामू साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई लेकिन ग्रामीण अभी भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश जता रहे हैं। ग्रामीण जनपद पंचायत पाटन के सामने एकत्र हुए उसके बाद भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर एवं जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर के नेतृत्व में सभी ग्रामीण रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।