पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम महुदा में एथेनॉल प्लांट के लेकर विरोध बढ़ने लगा है ।आज सुबह से ही अमलेश्वर पुलिस के द्वारा पूर्व सरपंच कामता पटेल एवं ग्रामीण रामू साहू को गिरफ्तार कर 151 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आज दोनो को तहसीलदार के पेश भी किया है। इधर गिरफ्तारी की खबर लगते ही ग्रामीण भी अब काफी आक्रोशित नजर आने लगे हैं । अभी महुदा में बैठक चल रहा है।ग्रामीण सूत्रों की जानकारी के अनुसार अभी कुछ देर बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में अमलेश्वर थाना का घेराव करने भी जा सकते हैं ।इसके अलावा एसडीएम कार्यालय भी ज्ञापन सौंपने जाने की तैयारी ग्रामीण कर रहे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता भी पूर्व सरपंच एवं ग्रामीण की गिरफ्तारी को लेकर सामने आ सकती है।
महुदा में एथेनॉल प्लांट को लेकर बवाल: पूर्व सरपंच एवं एक ग्रामीण को गिरफ्तार करने से ग्रामीणों में आक्रोश, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए एकजुट
RELATED ARTICLES