बेमेतरा( सुनील नामदेव)- बेमेतरा नगर की कु. नीतू कोठारी सोशलवर्कर पार्षद ने सबसे कम उम्र में आज तक कुल 31 बार रक्तदान कर के गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल होने का गौरव प्राप्त किया हैं नीतू कोठारी जी जरूरतमंद मरीजो को रक्त उपलब्ध करने लिए सतत् प्रयासरत रहती हैं करोनाकाल में भी लोगो की बहुत मद्द की अपने इन्ही कामो के दम पर निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनी हैं जनसेवा के कार्यो में हमेंशा तत्पर रहती हैं।