पाटन। विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान सेलूद में बुधवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग के तत्वावधान में आयोजन किया गया। जिसमें पाटन विकासखण्ड के 300 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया।विभिन्न विधाओं में युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। आकर्षक कलाकारी देखकर अतिथिगण,दर्शक व निर्णायक मंडल के सदस्य दंग रह गये।
विकासखण्ड स्तरीय आयोजन में सफल हुए प्रतिभागी गुरुवार को जिला स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे जिसमे दुर्ग,धमधा एवं पाटन ब्लाक के प्रतिभागी शामिल होंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दुर्ग कृषि मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा कि देश के विकास की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। युवा पीढ़ी को दिशा देने के लिये छत्तीसगढ़ सरकार अनेक सराहनीय कार्य कर रहे है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के गठन कर युवा शक्ति को उनकी प्रतिभा को तराशने के लिये एक प्लेटफार्म दिया है। जहाँ वे अपनी प्रतिभाओं को बाहर ला सके।

मंच संचालन नरोत्तम साहू एवं खिलेश यादव ने किया। मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच खेमीन साहू प्राचार्य एम. के.शुक्ला, एम.बी. बंजारे, संजय यदु,पोखन साहू, बलराम यादव, किशन हिरवानी,शकीला देवदास,नरोत्तम साहू, नंदिनी यदु,रामेश्वरी यादव,जयंत वर्मा, भागवत बंछोर, नारद सेन सहित अन्य उपस्थित थे।