शास.उच्च. माध्य.शाला अंजोरा (ख) में मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर शाला में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ.अंकुश देवांगन प्रख्यात चित्रकार,मूर्तिकार व सदस्य ललित कला अकादमी दिल्ली व अध्यक्षता होरीलाल चतुर्वेदी प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल अंजोरा आदि के उपस्थिति में हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना लक्ष्मी व साथी व स्वागत गीत नेहा साहू ने प्रस्तुत किया । प्रभारी प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी ने अपने उदबोधन में मतदाता जागरूकता दिवस पर अपना विचार प्रगट किया। मुख्य अतिथि डॉ.अंकुश देवांगन ने अपने उदबोधन में चित्रकला के विषय में जानकारी दिया वही अच्छे आयोजन के लिये शाला परिवार को बधाई दिया। तदुपरान्त विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी कुशवाहा 10वी, द्वितीय- रोशनी 12वीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम लोकेश साहू 10 वीं,द्वितीय माधव राम साहू 10वीं, तृतीय रूपेश निषाद 9वीं, रंगोली में प्रथम चन्द्रमणी साहू 12वी, द्वितीय शिवा 12वीं व विशेष स्थान डाली, मोनिका,करूणा व लक्ष्मी साहू स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम शुकांति यादव 11वीं,द्वितीय रूपाली साहू 11वीं व तृतीय सोनम साहू 9वीं को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” व्याख्याता ने किया। इस अवसर पर व्याख्याता गण शिवनारायण देवांगन “आस” शशिकला चन्द्राकर,ममता देवांगन, खुशबू जैमिनी, काकुली बोस, सरस्वती श्रीवास्तव, अंजुलता त्रिपाठी, मनोज कुमार गुप्ता, उमा राठौड़, शारदा साहू, व्यायाम शिक्षिका सुभाषिनी ऐलन, विज्ञान सहायक शिक्षक मीना रावटे, लक्ष्मीकांत सिन्हा, फगनी साहू, चमेली साहू, ईश्वर साहू, वेदप्रकाश साहू, छत्रपाल साहू, नेहा साहू, चन्द्रमणि साहू,लक्ष्मी साहू, हीना देशमुख,अल्का साहू, निवेदिता वर्मा आदि उपस्थित थे ।