हेमन्त तिवारी,,,,,,
छुरा / ब्लॉक मुख्यालय छुरा से लगभग 25 किलोमीटर दूर बसे ग्राम पंचायत बिरनी बाहरा के आश्रित ग्राम नागिन बाहरा मे बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण को मुशीबतों का सामना करना पड़ता है इस की सुविधाओं का मोहताज केवल इस पक्की सडक पर पुलिया नही होने से हो रहा है ।सबसे जायदा यहां स्वस्थ सुविधा का बुरा हाल रहता है ।लगभग 1 हजार की आबादी वाले यह गाव। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक का अंतिम गाव है और इसके महासमुंद जिला लग जाता है । तथा दोनो जिले मे आस् पास के गाव वाले का आवाजाहि दिनभर लगा रहता है । गाव मे एक कन्या आश्रम शाला वा प्रायमारी और मिडिल स्कूल है और आश्रम शाला मे बच्चों की तबियत खराब होने से उप स्वास्थ केंद बिरणीबाहरा या फिर 25 किलो मीटर छुरा जाना पड़ता है ग्रामीण बताते है की हमारे गाव मे कोई जन प्रतिनिधि कभी नही आते । अगर आते तो उनको अपना दुखड़ा सुनते पर हमारे गाव को शासान प्रशासन और सरकार के नुमाइंदे अछूता हि छोड़ दीय है सबसे जायदा परेशानी बारिश के दिनों मे होती है जब किसी महिला की डिलवरी के समय या फिर अचानक तबियत खराब हो जाता है तो हम लोग 108 एम्बुलेंस को भी नही बुला पाते और हम ना तो महासमुंद जा पाते ना हि छुरा ससमुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यो की हमारा गाव जंगल के बीचो बिच बसा है ।काफी दूर होने से यहां आने जाने के लिए निजी साधन हि एक मात्र उपाय है । हाला की शासन के तरफ से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत पक्की सडक तो है पर शासन इतना खर्च कर सडक तो बना दिया पर पुलिया नही होने की वजह से परेशानी जस का तस बना हुवा है ।ऐसे मे ग्रामीणों ने आने वाले 5 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के भेट वार्ता मे पुल निर्माण को लेकर आवेदन देने की बात कह रहे है ।शायद हमारी इस समस्या का निदान अब मुख्यमंत्री के हाथो हो सकता है ।
