- किसानों को परेशानी न हो अपनी धान बिक्री में इसका ध्यान रखे _ धनराज साहू
रानीतराई। दुर्ग लोकसभा के पाटन विधानसभा के रानीतराई डीडाभाठा धान खरीदी केंद्र पहुंच प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने किसानों से धान खरीदी के संबंध में बात कर उनकी हो रही समस्याओं से अवगत हुए वही धान उपार्जन केन्द्र के व्यवस्था के संबंध में समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा से जानकारी लेकर किसानों को अधिक से अधिक सुविधा के साथ खरीदी करने की बात कही समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा ने बताया की 1 दिसंबर की स्थिति में 25 हजार क्विंटल की खरीदी किया जा चुका है जो कुल खरीदी का लगभग 30 प्रतिशत है परिवहन भी लगातार होरहा है उठाव की समय नही है वही किसानों को उसका भुगतान में समय पर मिलरहा है ।
कुछ किसानों ने खरीदी के प्रारंभ में फटी बोरी की बात कही पर अभी इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है किसानों को नया फ्रेस बरादना मिल रहा ।
इस अवसर पर भाजपा द्वारा गठित निगरानी समिति प्रभारी श्यामसुंदर हिरवानी किसान नेता नेतराम वर्मा सहित पूर्व संचालक सदस्य सत्यनारायण टिकरीहा व किसानगण उपस्थित रहे ।