जनपद सदस्य अंशु रजक के हाथों से ग्राम झीट के स्कूली छात्र -छात्राओं को मिला सायकल मुख्यमंत्री का जताया आभार
आज जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 के ग्राम झीट में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का महत्वकांक्षि सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत निःशुल्क सायकल वितरण कर छात्र -छात्राओं जनपद सदस्य अंशु रजक ने सायकल वितरण कर को शुभकामनाएँ प्रेषित किया उपस्थित रहे शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय झीट के प्राचार्य श्री मति भारती दुबे श्री मति तृप्ति वर्मा , भूमिका , गौतम चंद्राकर , एस एम कुलकरनी, आरती पांडेय .पूजा सिन्हा ,पुष्पा वैध्य , सरला सोनकर, गोपेश्वरी गोश्वामी , स्वेता ठाकुर, उपस्थित रहे।