रोशन अवस्थी @देवभोग। 01 दिसंबर 2022। राज्य की कांग्रेस सरकार में 76 प्रतिशत आरक्षण को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र 1 एवं 2 दिसंबर को किया जा रहा है। जिसमें 2 दिसंबर को प्रदेश सरकार अनुसूचित जनजातियों को उनके आबादी के अनुपात में 32 प्रतिशत अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के गरीबों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के संसोधन विधेयक में किया गया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमिटी देवभोग आज आरक्षण विधेयक पारित होने पर हर्ष उल्लाश के साथ फटाखा फोड़ मीठा बाट कर उत्सव कि तरह मनाया गया। जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष भूपेन्द्र मांझी ब्लॉक महामंत्री अरूण सोनवानी जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण अवस्थी,, महामंत्री सूरज शर्मा, शहर अध्यक्ष राजेश तिवारी ब्लॉक सचिव जयकुमार यादव, आशीष पांडे जी, सचिव सोदर कश्यप, सोशल मीडिया प्रभारी आरके नागेश, ब्लॉक सचिव डब्लुधर नागेश, महासचिव ओंकर पात्र ,जी. सचिव वासुदेव बीसी इंदुराम नागेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश नागेश सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।