पाटन।राज्य शासन के निर्देशानुसार टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु समुदाय में प्रत्येक मरीज की पहचान कर जांच एवं उपचार हेतु ब्लाक पाटन में 1 दिसंबर से सघन टीबी एवं कुष्ठ जांच व उपचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फेकारी के द्वारा समुदाय में जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम फेकारी के सरपंच टिकेश्वर साहू ,पंच हेमपुष्पा साहू , पंचबाई यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कीर्तनी ठाकुर, धामिन साहू ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्य ,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के आरएचओ बसंत कुमार साहू, मधु साहू व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फेकारी के आरएचओ बसंत कुमार साहू ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि इस अभियान के तहत समुदाय में हर एक मरीज की स्क्रीनिंग किया जाएगा अभियान के दौरान मितानिन के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी अभियान की सार्थकता के लिए वृहद पैमाने पर तैयारी की गई है खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सभी मितानिन, आर एच ओ ,मितानिन प्रेरक के साथ-साथ पीएचसी प्रभारी को भी अहम जिम्मेदारी दिया गया है संभावित मरीजों की सूची प्राप्त होने के बाद सूची में दर्ज सभी संभावित मरीजों की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यथाशीघ्र कराया जाएगा वही टीबी के संभावित मरीज मिलने पर उसके बलगम का सैंपल निकलवाकर रनर के माध्यम से सैंपल को पीएससी सीएससी में भिजवा कर जांच कराया जाएगा।