हेमंत तिवारी,,,,की ओर से
छुरा / ग्राम सजापाली में नवीन धान उपार्जन केंद्र के उद्घाटन में रााजिम विधायक अमितेश शुक्ला के मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए , कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम सजापाली, नावाडीह, अमेठी, लोहजर, गोंदलाबाहारा, उलटपारा के ग्रामीणों और कृषकों की परेशानी एवं उनके द्वारा अपने धान को बेचने के लिए लगभग 11 किलोमीटर दूर ग्राम सोरिद खुर्द गांव जाते थे ,जिससे उन्हें बड़ी परेशानियां होती थी। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखकर विधायक ने नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की प्रक्रिया को समझते हुए अपने अनुशंसा से प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी को अवगत कराते हुए एवम मंत्री जी इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल नवीन धान उपार्जन केंद्र ग्राम सजापाली में खोलने के आदेश दिए। जिससे समस्त गांव के कृषकों में अपने इस मांग के पुरा होंने से अंचल वसीयों ने हर्ष जताया ।कार्यक्रम मे अंचल के किसान सहित सरपंच पंच वा ग्रामीण सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।