सेलूद। विकासखण्ड पाटन के सभी ग्राम पंचायत में शौर्य ऊर्जा से संचालित होने वाली लाइट प्रमुख चौक चौराहों में लगाया गया है। जिससे बिजली बंद होने पर भी रात में इन स्थानों में उजाला रहता है। लेकिन विभाग द्वारा लाइट लगाए जाने के बाद उनकी सही मॉनिटरिंग नही किये जाने से कई गावों में शौर्य ऊर्जा से जलने वाली बिजली बंद है।
क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलूद के मुख्य चौक बजरंग चौक सेलूद में लगाये गए सोलर लाइट लगभग 2 सप्ताह से बंद है। जिसके कारण रात में चौक में अंधेरा पसरा रहता है। इस मार्ग में हमेशा लोगों की आवाजाही लगा रहता है। चौराहा होने के कारण रात में अंधेरा होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।