हेमंत तिवारी,,,के रिपोर्ट
छुरा /प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत बने सड़को का हाल बेहाल ऐसे मे इस सड़क किनारे झुरमुट और कटीले झाड़ियों से को सालो से साफ नही किया गया नतीजा ग्रामीणों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुवा है । विकाशखंड छूरा मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की सड़को का ग्रामीण अंचलों मे खस्ताहाल है ।जगह जगह गड्डे और टूटे फूटे सडक और पुलिया निर्माण की गुणवत्ता को ब्या कर रही साथ हि साइड सोल्डर मे सही मुरुम नही बिछ पाने से सडक किनारे उग आय झड़िया अब पेड़ का रूप ले चुका है ।यह नजारा ख़ासकर अंदुरूनी इलाकों मे आसानी से देखा जा सकता है ।और इन पे मोड़ होने के कारण इन खरप्तवारों से सड़के पे चलने वालो को ठीक से दिखाई नही देता और आय दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।एक बार सडक बन जाने के बाद जिम्मेदारों को दोबारा झाँकने की फुर्सत नही होता है । ऐसा हाल माड़वाडीही से छुरा ,दुल्ला सरागांव मार्ग , पचपेड़ी डीही , बिजापल जैसे अनेको सड़को मे उगे ये पेड़ पौधे से राहगीरों को आय दिन दो चार होना पड़ता है ।क्यो की सकरे मार्ग मे एक साथ दो ,चार पहिया वाहन पार नही हो सकते या फिर ट्रैक्टर या ट्रको के आ जाने से मोटरसयकल वालो को साइड देने मे परेशानी होता है । समय रहते इनका सफाई नही किया गया तो ये धीरे धीरे बड़े पेड़ जाएंगे और इससे राहगीरों की दुर्घटना का शिकार होना का आशंका बना रहेगा ।,,,,,,,,,,,,,,,एस डी ओ प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना , अभिषेक पाटकर छुरा, बारिश के पहले सफाई कराई जाति है अभी उग आय होंगे तो क्रॉन्टेक्टर को बोल कर साफ करवा देते है
