हेमंत तिवारी पाण्डुका से,,
पाण्डुका / छुरा ब्लाक के अंतिम छोर के ग्राम मुरमुरा में आई टी एस महाविद्यालय गरियाबंद के तत्वधान में समस्त विद्यालय परिवार माँ झरझरा मन्दिर पहुँचकर माँ झरझरा का आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं ग्राम मुरमुरा में सामाजिक जागरूकता एवं नारी सशक्तिकरण के तहत जागरूकता के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया वही ग्रामीण अध्यक्ष गैद लाल साहू के द्वारा जन जागरूकता रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें गली भ्रमण कर नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्ति ,सहित तमाम मुद्दो को लेकर लोगो को जागरूक किया गया और स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का निशुल्क जांच कर छत्तीसगढी़ पोसाग से नशा मुक्ति के तहत नाट्य प्रसंग के माध्यम से जागरूक लाने के लिए लोगो को प्रेरित किया।वही ग्रामीणो द्वारा स्मृती चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया। इस सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष गैदलाल साहू, प्राचार्य डाँ सत्येन्द तिवारी, डारेक्टर बी पी वर्मा, उपसरपंच वासुदेव ध्रुव, मुरमुरा विद्यालय प्राचार्य रूमलाल साहू,चम्मन साहू, दीपक ध्रुव, सुरेन्द्र कुमार साहू, पंच तेजू राम साहू, सत्यभामा साहू, लता ध्रुव ,जमुना साहू, जगदीश साहू, केजऊ राम साहू, ढालू राम साहू, रिखी राम नेताम, शिक्षक टी आर साहू, डी पी शर्मा, चित्रलेखा नागेश, पी आर यादव, कुलदीप भारती,ग्रंथ पाल खिलेश कुमार मंच संचालक उमेश बघेल सहित समस्त ग्रामवासी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।
