पाटन। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में विभिन्न मांगों पर विचार कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग को लेकर पाटन लेकर उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमलेश्वर को भाजपाइयों ने आज ज्ञापन सौपा।
भाजपाइयों ने कहा कि विगत पांच माह से नगर पालिका परिषद अमलेश्वर का गठन होने के बाद से इस नगर का विकास कार्य रुक से गया है। भारतीय जनता पार्टी आम जनता की सुविधा हेतू निम्नलिखित मांग करती है
1 विगत कई महीनों से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है जिसे तत्काल शुरू करवाये।
2 पूरे नगर के अंदर विभिन्न जगहों पर कचरा जमा हुआ है जिससे बीमारी फैलने का डर है तत्काल सफाई करवाई जाय।
3 पूर्व में मुख्य मार्ग से पहन्दा मार्ग चौक पर स्व अटल बिहारी जी की याद में भब्य अटल चौक का निर्माण किया गया था जिसे सड़क चौड़ीकरण होने से तोड़ दिया गया था का पुनः निर्माण किया जाय।
4 विगत कई महीनों से नगर पालिका परिषद के निर्माण के बाद भी चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत नही हुई है जल्द से जल्द चुनाव करवाकर परिषद का गठन किया जाय।
ज्ञापन सौपने वाले में प्रमुख रूप से लोकमनी चन्द्राकर, अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, श्रीमती हर्षा चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग मोहन साहू अध्यक्ष भाजयुमो उत्तर मंडल पाटन,रामाधार साहू मंत्री जिला पिछड़ा वर्ग, फेरहा राम धीवर सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद अमलेश्वर, डॉ आलोक पाल, सुरेंद्र शर्मा,हरी साहू, दयानन्द सोनकर सांसद प्रतिनिधि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अमलेश्वर, सोनू साहू, बलदेव पाटकर, राहुल साहू, सोनहर यादव, कुमार साहू, हरि साहू, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
