रोशन सिंह@उतई ।खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र दुर्ग में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान को जानें कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत बाबा भीमराव अंबेडकर जी की शैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी गौरव शर्मा एवं मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी जी उपस्थित रहे जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा यह संविधान ही हैं जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक होने की भावना का एहसास कराता है।नेहरू युवा केंद्र युवाओं का एक नेटवर्क है जोकि युवाओं को राष्ट्र निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है मुख्य वक्ता गौरव शर्मा ने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से विभिन्न युवा मंडल से आए युवाओं को बतलाया जितेंद्र सोनी जी ने क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के बीच अपने प्रश्न रखें जिसे जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्तर भी दिए विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम का संचालक ढाल सिंह साहू एवं आभार व्यक्त लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष अज्जू विंध्य युवा क्लब आगेसरा, युवा संगठन सूरपा, मिनी क्लब सेलुद,गणेश फ्रेंड्स क्लब पाहन्दा,एकलव्य क्लब गनियारी, नवनीत आदर्श युवा मंडल चिरपोटी, गौरव पथ संगठन पोटिया कला,युवा शक्ति रिसामा एवं समाज कार्य के विद्यार्थियों का सहयोग रहा।