शुभम गुप्ता
विकासखंड से भरीटोला घोटिया को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग निर्माण कार्य मे भारी लापरवाही बरती जा रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा कहीं गिट्टी डालकर छोड़ दिया कहीं पाइपलाइन को ही तोड़ दिया तो कहीं गुणवत्ता का नहीं रहा ध्यान। अदमाबाद डौण्डी घोटिया रोड में निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डाल दिया है परंतु उसे रोलर से नहीं दबाने की वजह से इस मार्ग पर सफर करने वाले बाइक और साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। रोड की स्तिथित महीनों से वैसी ही है। वही सड़क निर्माण के तहत मथाई चौक के पास पुल निर्माण हेतु गड्ढा खोदते समय नगर पंचायत डौंडी की पेयजल व्यवस्था की पानी सप्लाई वाली पाइपलाइन कट जाने से डोंडी नगर पंचायत के बधिया पारा के वार्ड नंबर 9 और वार्ड 10 में पिछले 5 दिनों से नलों में पानी आना बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण एजेंसी ठेकेदार के द्वारा पानी से भरे गढ्ढे में पुल निर्माण किए जाने से घटिया निर्माण होगा जिससे कि लोगों में आक्रोश व्याप्त है। डोंडी से घोटिया चल रहे निर्माण कार्य के तहत कई जगह रोड पर गिट्टी डालकर लंबे समय से छोड़ दिया है। जिसमें लेवल नहीं करने से लोगों का सफर करना दूभर हो गया है। बड़े गिट्टी धारदार और नुकीला होने की वजह से सड़क पर चलने वाली बाइक कार मेटाडोर बस ट्रक आदि वाहन में पंचर हो रहे है।साथ ही निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क में चल रहे मुसाफिरों व ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से कोई उपाए नही किये गए है। निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में पानी का छिड़काव भी नहीं करने से लोग को धूल से जूझना पड़ रहा है साथ ही सड़क किनारे बनाए जा रहे नाली निर्माण में भी पानी की ठीक से तराई नहीं करने की वजह से नाली भी टूटने लगे हैं। साथ ही सड़क निर्माण के चलते वह पुल के लिए बड़े बड़े गड्ढे किए गए है। जिस के इर्दगिर्द किसी भी प्रकार के सावधानी के उपाय नही किये गए है।आप को बताए कि यह से प्रतिदिन अनेको ग्रामीण उक्त मार्ग से सफर करते है। कोई स्कूल जनता है तो कोई अपने काम पर जाता है। जिन्हें इन धूल के गुब्बारों के बीच मे से प्रतिदिन निकलना पड़ने है व निर्माणधारी सड़क पर तेज गति से चल रही इन बड़ी बड़ी भारी मलवाक गाड़ियों का भी सामना करना पड़ता है। जिमेदार विभाग इस ओर ध्यान दे।नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष देवांगन ने बताया कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने के पश्चयात से वार्ड नंबर 9,10,11,12 में पानी टंकी की व्यवस्था करा दी गई है। जनपद सदस्य टेमिन निषाद ने बताया कि इस रोड के निर्माण कार्य से सभी परेशान है हर मिनट धूल के गुबारे उड़ते रहते है। वही रोड निर्माता द्वारा गिट्टी को ऐसे ही दाल कर छोड़ दिया है जिस से आएदिन सड़क दुर्घटनाए हो रही है ग्राम सरपंच उकरीशीरावती टेकाम ने बताया कि रोड का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के द्वारा सड़क रहे मुसाफिरों व ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से कोई कार्य नहीं किए गए हैं।ग्राम सरपंच पेण्ड्री राम प्रसाद दर्रो ने बताया कि रोड़ का काम धीमी गति से चल रहा है। ठेकेदार द्वारा समय समय पर पानी नही डाला जा रहा है। जिस के चलते धूल उड़ती रही है।
