रोशन अवस्थी@देवभोग। जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ के जवाबी पत्र के अनुसार 132 शिक्षाकर्मियों का जांच लंबित है!जिनके जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट लिखा है कि डी.एड./बीएड/स्काउट गाईड और विकलांग प्रमाण पत्र परीक्षण योग्य है!इसका अर्थ है कि उनका जांच पुरा नही हुआ है, लंबित है!उसके बावजूद वर्तमान पदोन्नति सूची में ऐसे शिक्षाकर्मियों का नाम पदोन्नति सूची में कैसे आया!जबकि 51 का सिर्फ अनुभव अंक वाला मामला है!
इस प्रकार शिक्षाकर्मियों के जांच में नित नये खुलासे हो रहे हैं!जिसके कारण ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि है पुरे जिले का पदोन्नति सूची निरस्त भी हो सकता है।



