रोशन सिंह@ उतई।शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरडीह में संविधान दिवस मनाया गया । उपस्थित अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया । मुख्य अतिथि सरपंच चक्षुप्रभा महिपाल द्वारा भारतीय संविधान की उद्देशिका का शपथ दिलाते हुए उद्बोधन दिया । उपसरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल ने संविधान के महत्व बताते हुए उद्बोधन दिया । कार्यक्रम के अध्यक्ष विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग गोविन्द साव ने संविधान दिवस की विशेषता एवं अनुच्छेद की जानकारी दी । युवा समाजसेवी दिनेश जोशी ने संविधान निहित अनुच्छेद, भाग व सूची पर चर्चा किया । कु. रिया कोसरे कक्षा सातवीं ने संविधान द्वारा प्रदत्त 6 मौलिक अधिकार, कु. जेसिका बंजारे 6वीं ने संविधान की उद्देशिका, भावेश कुर्रे 6वीं ने संविधान का भविष्य, लोकेश्वरी ने 10 मौलिक कर्तव्य, उमेश्वरी यादव 8वीं ने संविधान की लम्बी सफर, निहारिका कुर्रे 6वीं ने संविधान की सामाजिक न्याय एवं गौरी बांधे 6वीं ने संविधान के गठन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर 26/11 को मुम्बई हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया ।
कार्यक्रम में सम्मान – अतिथियों द्वारा स्टॉफ नर्स सुमिता घोष, प्रेरक प्रमिला विश्वकर्मा, मितानिन विमला महिपाल, पुष्पा जांगड़े, ऊल्फी बंजारे, डिलेश्वरी साहू, शकुन भारती, शैलेन्द्री गायकवाड़, रसोईया हीरा विश्वकर्मा, ललिता विश्वकर्मा, शैलेन्द्री विश्वकर्मा एवं सफाई कर्मी केवरा बाई का शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सहित पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन के ब्लाक नोडल संजय चन्द्राकर, संकुल समन्वयक उतई 2 बिरेन्द्र कांवलिया, संकुल समन्वयक उमरपोटी विजय शंकर डहरिया, संकुल समन्वयक चन्द्रहास देवांगन, प्रधानपाठक शा.प्रा.शा. उतई मुरली ध्रुव, प्रधान पाठक उमरपोटी सांवत साहू, शिक्षकगण सुरेखा मंडावी, ममता सिन्हा, ज्योति देवांगन, जागृति मारकंडे, सहायक शिक्षक इंतेशाक अहमद खान, बाल केबिनेट के सदस्य मेघा, आदर्श, खुशबू, जागृति यादव, लक्ष्मी, भूपेन्द्र यादव, ढालेश यादव, आविषा गायकवाड़, चंचल बंजारे, नीलिमा बंजारे, कबीर साहू आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक जी.एल. चेलक, एवं संचालन शिक्षक पोषण मारकंडे ने किया ।