रोशन सिंह@उतई ।न्यूजीलैंड के आँकलैंड शहर में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2022 तक होने जा रहे कॉमनवेल्थ (राष्ट्रमंडल) अन्तरराष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ राज्य विधुत वितरण कंपनी उतई के कर्मचारी राज वासनिक( राष्ट्रीय पदक विजेता) का चयन हुआ है।
प्रतियोगिता में जाने के पूर्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राज वासनिक को जीत के लिये शुभकामनाएं प्रेषित कर एवं गुलदस्ता भेंट कर उत्साहवर्धन किया जिसमे प्रमुख रूप से सब डिवीजन उतई के सहायक अभियंता भूपेश वर्मा,कनिष्ठ यंत्री हेमंत देशमुख,कार्यालय सहायक बी.बी. श्रीवास्तव,लखेश्वर साहू,हेमशंकर वर्मा,उमाशंकर अवस्थी,राजेश बड़घरेअजयजैन,संतराम,नोमेश, होमन,शिल्पा,चंदू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपनी प्रतिभा के दम पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी का नाम रौशन करेगा राज वासनिक
RELATED ARTICLES