हेमंत तिवारी,,,पाण्डुका से
पाण्डुका / छुरा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरमुरा में कक्षा 9 वी में अध्ययनरत 24 छात्राओं को मुख्यमंत्री सरस्वती साइकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण किया गया जिसको पाकर छात्राओं में खुशी जागी एवं चिहरे खिलते नजर आए। इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष गैदलाल साहू ने उदबोधन में कहा कि छात्राओं के लिए विद्यालय आने जाने में सफल प्रदान होगा ।जिससे छात्राएं स्कूल व पढा़ई समय में पहुँचे व अच्छे ढंग से पढाई कर अग्रसर आगे बढ़ते रहे कार्यक्रम में शाला विकास समिति अध्यक्ष लखन लाल साहू, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, प्राचार्य रूम लाल साहू, झरझरा विकास समिति सहसचिव दीपक ध्रुव, युवा कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार साहू, टीकेश ध्रुव, व्याख्याता शिक्षक टी आर साहू, डी पी शर्मा, परस राम यादव, मंगलदत्त साहू, कुलदीप भारती, रूद्र कुमार यादव, ईश्वर लाल साहू, प्रेम नागेश, श्रीमती चित्रलेखा नागेश, सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित आदी उपस्थित थे।