फिंगेश्वर- फिंगेश्वर ब्लाक सरपंच संघ द्वारा सोमवार को पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यो सहित गरीब परिवारों के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्यो को निर्बाध रूप से कराने की मांग किया गया। सरपंच संघ के द्वारा कलेक्टर प्रभात मलिक को सौंपे गए ज्ञापन में विभिन्न मांग किया गया है। जिसमें सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत धरसा रोड़ निर्माण एवं पल पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के दौरान एकत्रित होने वाले कचरा के प्रबंधन हेतु ट्राइसिकल खरीदी हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंचों को अनुमति दिया जाय, वही मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 50 लाख रुपये तक शेड निर्माण, मंडी में व नल जल विस्तार एवं अन्य कार्यो को सरपंचों के माध्यम से कराए जाने का मांग किया गया। इस दौरान अध्यक्ष होमन लाल साहू, उपाध्यक्ष टायल साहू, मोहन साहू, सचिव सियाराम ध्रुव, संरक्षक रामजी साहू, गजेश्वर सिन्हा, भागवत साहू, हीरामणी साहू, टिकेश साहू, भुनेश्वरी बंजारे आदि शामिल थे।फोटो 6 फिंगेश्वर- पंचायतों में विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए। जिसमें सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत धरसा रोड़ निर्माण एवं पल पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के दौरान एकत्रित होने वाले कचरा के प्रबंधन हेतु ट्राइसिकल खरीदी हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंचों को अनुमति दिया जाय, वही मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 50 लाख रुपये तक शेड निर्माण, मंडी में व नल जल विस्तार एवं अन्य कार्यो को सरपंचों के माध्यम से कराए जाने का मांग किया गया। इस दौरान अध्यक्ष होमन लाल साहू, उपाध्यक्ष टायल साहू, मोहन साहू, सचिव सियाराम ध्रुव, संरक्षक रामजी साहू, गजेश्वर सिन्हा, भागवत साहू, हीरामणी साहू, टिकेश साहू, भुनेश्वरी बंजारे आदि शामिल थे।