हेमंत तिवारी के द्वारा,,
छुरा- विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत अमेठी के नवाडीह में 3 पंचायतों के 6 ग्रामों के किसानों द्वारा साजापाली में नए धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर पिछले 7 दिनों से क्षेत्र के किसान धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं। गुरुवार को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित ने धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर किसानों से चर्चा कर किसानों की मांग को जायज बताया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के खरीदी केंद्र सोरिद और उसके आश्रित ग्राम साजापाली, गोण्दलाबाहरा, अमेठी में लगभग 38 हजार क्विंटल धान की खरीदी होती है। जिसमें से लगभग 24 से 25 हजार क्विंटल इन आंदोलनरत ग्रामीणों द्वारा प्रति वर्ष बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि किसान 7 दिनों में नए खरीदी केंद्र खोलने को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे हैं, शासन प्रशासन किस बात का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि लगता है प्रशासन को ध्रुवागुड़ी जैसे किसी घटना का इंतजार कर रही है? ताकि भोले भाले किसानों पर बर्बरता पूर्वक कार्यवाही करे और किसानों पर मामला दर्ज कर सके। सरकार को चाहिए कि सोरिद खरीदी केंद्र को यथावत रखते हुए किसानों की मांग को लेकर साजापाली में नए खरीदी केंद्र खोलकर किसानों की धान की खरीदी किया जाय। जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने ज्यादा दूरी नही जाना पड़े। विगत सप्ताह भर से चल रहे इस धरना प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही कर खरीदी केंद्र प्रारम्भ करे। युवा मोर्चा जिला महामंत्री राजू साहू ने कहा कि यहाँ के किसानों को सोरिद की दूरी अधिक पड़ती है, जिससे व्यय भी अतिरिक्त होता है। वर्तमान परिवेश में किसानी कार्यो में व्यय ज्यादा और बचत कम हो गया है। किसान हित को ध्यान में रखते हुए सरकार को अतिशीघ्र खरीदी केंद्र प्रारम्भ करना चाहिए। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहू, सूचना एवं अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किरनेश सोनी, अनुसूचित जाति जिला उपाध्यक्ष नरेश लहरे, छबिराम यादव, रूपेश साहू, धमनुराम, जयदीप साहू, ललित, अजय, जीवन ध्रुव, धनंजय यादव, आनन्दरम ध्रुव, लेखराम दीवान, आशाराम पटेल, भागीरथी दीवान, गजानन्द साहू, नीलकंठ दीवान, नन्दकुमार, दीपक, तुलाराम, हेमंत सेन, यादराम नेताम, सेवकराम, बांके पटेल, गोवर्धन पटेल, राज बाई, लता बाई, पार्वती बाई सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे। नए धान खरीदी केंद्र खोलने को लेकर प्रदर्शन करते किसानों के बीच पहुंचे भाजयुमो के कार्यकर्ता।