रोशन सिंह@उतई। शासकीय प्राथमिक शाला खोपली के शाला प्रांगण में शाला के सौंदर्यीकरण के लिए मैदान में पेवर ब्लॉक लगाने हेतु विधायक निधि द्वारा 2 लाख रुपये स्वीकृति किया गया था जिसका भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खोपली सरपंच श्रीमती मंजू फत्तेलाल वर्मा ,उपसरपंच श्रीमती सुमन साहू ,प्रधानपाठक छबिलाल रघुवंशी ,शिक्षक कुमार साहू,शिक्षक गिरीश साहू पंचगण राजूलाल साहू,श्रीमती बिंदा सपहा, श्रीमति वीणा मारकंडेय, श्रीमती लष्मी बंजारे,श्रीमती रेखा यादव,श्रीमती रेवती साहू ,शिक्षिका श्रीमती रामेश्वरी चंदेल श्रीमती रोशनी चन्द्राकर सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
शासकीय प्राथमिक शाला खोपली में शाला सौंदर्यीकरण का हुआ भूमिपूजन
RELATED ARTICLES