पाटन=ब्लाक कांग्रेस कमेटी के भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए आज बोर कराया गया बोर कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, चर्म शिल्प आयोग के अध्यक्ष तरुण बिजोर,एल्डरमैन लोकेश नायक ने श्री फल चढ़ाकर पूजा कर बोर कार्य को प्रारंभ किया श्री चंद्रवंशी ने बताया कि राजीव भवन निर्माण का काम अब प्रारम्भ हो जाएगा