पाटन।ग्राम पंचायत पतोरा में स्वास्थ्य की प्रथम पंक्ति मितानिनो का सम्मान मितानिन दिवस के अवसर पर हुआ ग्राम पंचायत पतोरा में प्रतिवर्ष मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनो का सम्मान किया जाता है, इस वर्ष भी मितानिन दिवस के अवसर पर साड़ी और श्रीफल देकर सम्मान किया गया, मितानि हर मौसम में अपने कार्य करती है माताओं के गर्भधारण से उनके बच्चे के 5 वर्ष तक सेवा करती रहती है जिसमें सरपंच अंजिता साहू, सचिव महेंद्र साहू, कृषि विस्तार अधिकारी ममता बंजारे, एएनएम पदमा चेल्लम, ताल सिंह ठाकुर, पंच टीकाराम देवागन, भुनेश्वरी देवागन, मितानिन विमला बारले, बिंदु साहू, लता साहू, अंजनी साहू, रोहनी साहू, ललिता साहू, रमला वर्मा आदि उपस्थित थे।