लोकेश्वर सिन्हा@ गरियाबंद। गरियाबंद नगरपालिका परिषद में भाजपा के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के विरुद्ध नगरपालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष संदीप सरकार के नेतृत्व आज आठ पार्षदों ने नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के विरुद्ध कलेक्टर गरियाबंद को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौप कर अविश्वस प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
कांग्रेसी पार्षदों ने बीजेपी पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के विरुद्ध उपरोक्त विषय संदर्भित वर्तमान पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके के द्वारा जनहित की मुद्दे को ध्यान नही दिया जाता। और परिषद एवं पी.आई.सी. की बैठक बुलाने हेतु आनाकानी किया जाता है। और साथ ही पूर्णतः निष्कृय पार्षदो के खिलाफ दूर्भावना पूर्वक कार्य किया जा रहा है। परिषद मे राज्य शासन से प्राप्त विकास निधि का मनमाना उपयोग किया जा रहा है। अतः हम सब पार्षद अधोहस्ताक्षर कर्ता एक मत एक राय हो कर आपको अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन प्रस्तुत करते है। वही अविश्वास प्रस्ताव कब लाया जाएगा इसका तिथि कलेक्टर गरियाबंद तय करेंगे। वही भाजपा के नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके को हटाने के लिए पर्याप्त संख्याबल 11 चाहिए जबकि कांग्रेस पार्षद कि संख्या 8 है। इसके लिए बीजेपी के तीन पार्षदों कि वोट कि जरूरत होगी जो कि क्रास वोटिंग कर सके।
ज्ञापन मे पार्षदों मे नेता प्रतिपक्ष संदीप सरकार, देवकरण
मरकाम, नीतू देवदास, पदमाबाई यादव, ऋतिक सिन्हा ज्योति साहनी, विमला साहु, प्रतिभा पटेल के हस्ताक्षर है।