लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद* कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद द्वारा विभिन्न कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं काउसलिंग विकासखण्ड मुख्यालयों में 19 से 23 दिसम्बर तक किया जायेगा। प्रथम एजुकेशन संस्था कुरूद, जिला- धमतरी द्वारा ऑटोमोटिव (2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर) हॉस्पिटालिटी, ड्राईवर एवं फॉल सिलिंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रिकल, प्लबिंग, हेल्थकेयर एवं ब्यूटी आदि कोर्सेस में एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद द्वारा सुरक्षा गार्ड, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, फुड प्रोसेसिंग एवं जनरल डयुटी असिस्टेन्ट कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत नियोजन किये जाने हेतु गरियाबंद जिले के इच्छुक युवाओं का चयन किया जाना हैं, जिसके लिये काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर दिये गये तिथि अनुसार आयोजित किया निधारित किया गया है। आवेदन हेतु हितग्राहियों को पासपोर्ट साइज फोटो शैक्षणिक दस्तावेज तथा आधार कार्ड की फोटो कापी लाना अनिवार्य हैं, सेक्टर/कोर्स में काउंसलिंग उपरांत चयनित युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार काउसलिंग 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत गरियाबंद में, 20 दिसम्बर को जनपद पंचायत छुरा में, 21 दिसम्बर को जनपद पंचायत मैनपुर, 22 दिसम्बर को जनपद पंचायत देवभोग में और 23 दिसम्बर 2022 को जनपद पंचायत फिंगेश्वर में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित किया गया है।