Homeअन्यचुनकट्टा में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने एवं मानसिक रूप से...

चुनकट्टा में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने एवं मानसिक रूप से नशे में डूबने से बचाने महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली

पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम चुनकट्टा में बढ़ रहें अवैध शराब बिक्री और मानसिक रुप से नशे में डूबे लोगो को नशे से बचाने हेतु रविवार को जनमानस में नशा मुक्ति अभियान निकालकर जनजागरण किया गया। हेमा जोशी ने गीत के माध्यम से आम जनमानस में अपनी बात को रखा। इसके बाद पंच ज्योति चोपड़ा ने बहुत ही अच्छा भाषण दिया। जिसमें उन्होंने अवैध शराब बेचने वालों को निशाना कर कहा “जुर्म के खिलाफ मुंह खोलेगा कौन, हम भी चुप रहें तो बोलेगा कौन”RHO बसंत साहू ने शराब ना पीने वालों की सराहना करते हुऐ कहा कि”आदमी वही जो नशे से दूर है, जीता वहीं जिन्दगी भरपूर है, दिखाता समाज को दिशा नई, बढ़ाता देश का गुरुर है।” अंतिम भाषण में यूवा नेता शुभम सोनवानी ने कहा कि हमने कोरोना महामारी के समय जो बात बार बार सुनी है “हमे बीमारी से लड़ना है बीमार से नही” इस बात को यहां भी लागू करना है और मानसिक रूप से नशे में डूबे लोगो को निकालना है। चुनकट्टा को नशा मुक्त ग्राम बनाना है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से गांव के उपसरपंच श्रीमती धनी बाई यदु, ज्योती चोपड़ा (पंच), मोना जोशी (पंच),रूपा सोनवानी,अंजनी साहू, सोहागा साहू , हेमा जोशी,काजल बंजारे, ममता जनार्दन, अंजना गायकवाड हेमलता महलवार माया जोशी,नमिता देशलहरे, आरती कौशले, नीतू जोशी, सोनम गायकवाड, कुमारी महलवार, सुनिता महलवार, दामनी जांगड़े, रंजीता मार्कण्डे, बसंत कुमार साहू (RHO), छत्रपाल सिंह राजपूत, राम कृष्ण यादव,मिथलेश बंजारे,तुशांत सिंह राजपूत शुभम सोनवानी एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments