Homeराजनीतिअच्छी सड़क और पीने के पानी के लिए मोहताज दुर्ग शहर की...

अच्छी सड़क और पीने के पानी के लिए मोहताज दुर्ग शहर की जनता : जितेन्द्र वर्मा

दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा है कि दुर्ग शहर की जनता अच्छी सड़क और पीने के पानी के लिए मोहताज हो गई है। सड़को के हालात ऐसे है जिन पर पैदल नही चला जा सकता। पूरे शहर की सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे। उन्होंने रक्षाबंधन के दिन घटित 9 साल की मासूम बच्ची की सड़क हादसे में मौत का जिक्र करते हुए कहा कि दुर्ग की सड़के दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. मासूम बच्ची की मौत के बाद भी दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा और महापौर नीरज बाकलीवाल की आंखे नही खुली है। दोनों जनप्रतिनिधियों के कानों में जूं भी नहीं रेंग रही है.

जिलाध्यक्ष वर्मा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की हर घर पानी पहुचाने के लिए 152 करोड़ रुपए की अतिमहत्वकांक्षी अमृत मिशन योजना का शुभारंभ हुवा जिसमें केंद्र सरकार ने पूरी राशि भेजी लेकिन राज्य सरकार ने इसका क्रियान्वयन सही तरीके से नही किया जिसके चलते आज भी शहर की 50 फीसदी जनता पानी के लिए मोहताज है। अमृत मिशन योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू जरूर हुआ है, लेकिन दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के अनदेखी के चलते पूरी तरह धरातल पर खरा नहीं उतरा है। सड़कों के संधारण करने का काम किया जा रहा है लेकिन गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. सड़कों के गढ्ढो में मुरुम की जगह राखड़ डालकर पाटने का खुला खेल चल रहा है.

जिलाध्यक्ष वर्मा ने लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर प्रशासन जनता की आंखों में धूल झोंक रही है। यह कार्य केवल खानापूर्ति है और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।लोक निर्माण विभाग मंत्री का गृह जिला होने के बाद भी सड़क लचर और बदहाल है। लोक निर्माण विभाग मंत्री साहू के सुस्त कार्यप्रणाली के चलते ठेकेदार मनमानी कर गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण कर अपनी जेब भर रहें है। यहां एक बात और गौर करने लायक है कि जितनी भी सड़के बन रही है उसका काम अपने पसंदीदा ठेकेदार को दे रहे हैं जो खुले तौर पर मनमानी करते हुए गुणवत्ताविहीन सड़क बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments