HomeSportग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने प्रतियोगिता का आयोजन,तरीघाट मे होगें रोमांचक मुकाबले,...

ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने प्रतियोगिता का आयोजन,तरीघाट मे होगें रोमांचक मुकाबले, जिपं उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

पाटन।-प्रदेश स्तर मे ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है,पुरातन गांव तरीघाट में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि कमलेश नेताम जी ने क्रिकेट खेल कर प्रतियोगिता का का रंगारंग शुभारंभ किया ,प्रतियोगिता की खास बात या रहेगी की इसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए आयोजन किया गया जा रहा है ,प्रतियोगिता में प्रथम इनाम के तौर पर 10000 रूपये रखे गए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5000 रूपये का इनाम रखा गया है, प्रत्येकमैच पर 499रूपये एंट्री फीस रखी गई है, वही मैच पर पहले गेंद पर,छक्के चौके व हैट्रिक विकेट लेने पर विशेष पुरस्कार रखे गए हैं,इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि कमलेश नेताम , तरीघाट इकाई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गैंदालाल सिन्हा ,विधायक प्रतिनिधि छत्रपाल साहू ,जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा, सरपंच अशोक साहू ,उपसरपंच नंदिनी भाई गोस्वामी, सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी, पंच.गंगा राम साहू,दिनदयाल चेलक, तमेश साहू, व समिति के अध्यक्ष रोशन साहू ,जितेंद्र सिन्हा, सचिव अविनाश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष रविकांत सिन्हा,उपकोषाध्यक्ष हेमकुमार साहू, तरीघाट इलेवन टीम के कप्तान तामेश्वर साहू ,अमित साहू,भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments