Homeराजनीतिजनता को एकजुट करने में सफल हुए बाफना, दीपावली मिलन के बहाने...

जनता को एकजुट करने में सफल हुए बाफना, दीपावली मिलन के बहाने दिखाया अपना जनाधार

जगदलपुर। विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने दीपावली मिलन समारोह के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया है। आयोजन में विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण से लेकर शहर के सभी गणमान्य नागरिक, शासकीय कर्मचारियों एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी शिरकत की। आयोजन स्थल तक्षशिला पार्क में 15 हजार से अधिक लोगों का उमड़ा हुआ जनसैलाब और मिशन 2023 के लिए पूर्व विधायक बाफना ने कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में समेटने के प्रयास के साथ अपनी ताकत दिखाई है।

दीपावली मिलन समारोह पर प्रदेश के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेसियों की भी नजर थी। क्योंकि बस्तर संभाग को साधने में भाजपा और कांग्रेस दोनो जुटी हुई है। संतोष बाफना ने दीपावली मिलन समारोह के बहाने जगदलपुर विधानसभा सहित आसपास विधानसभा के जनता को दीपावली मिलन समारोह के बहाने एकजुट और एक साथ खड़ा किया है। इस समारोह और संतोष बाफना की सक्रियता को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जगदलपुर विधानसभा में संतोष बाफना के अलावा जनता कोई दूसरा विकल्प नहीं चाह रही है।

पिछले चुनाव में मिली हार के बाद भी जुड़े रहें जमीन से

पिछले विधानसभा चुनाव में जगदलपुर से भाजपा के दिग्गज नेता बाफना ने हार के बाद भी पिछले 4 वर्षों में कभी अपनी सक्रियता नहीं छोड़ी। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक सभी छोटे-बड़े कार्यक्रमों में लगातार जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए निरन्तर राज्य शासन एवं केन्द्र सरकार को पत्राचार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और जनता के पक्ष में अपने विरोध की आवाज बुलंद करते रहे है।

पद में न रहते हुए भी जनता का करते है हमेशा सहयोग

विधायक रहने के दौरान बाफना ने अपने विधानसभा क्षेत्र की गणेशउत्सव समितियों, दुर्गोत्सव समितियों व अन्य धार्मिक आयोजनों में पहुॅचकर उनका सहयोग करते रहे है। इन समितियों के सदस्य और उनके प्रभाव में रहने वाले लोग भी खुलकर बाफना के पक्ष में सक्रिय रहते हैं। किन्तु विधानसभा चुनाव में हार के बाद जनता का मनोबल टूट गया था किन्तु चुनाव में मिली हार के बाद भी पूर्व विधायक संतोष बाफना ने समितियों को अपना सहयोग देने में कमी नहीं रखी। गणेश, दुर्गा पंडाल, रामनवमीं का अवसर, ग्रामीण स्तर पर मेला-मड़ई, गुड़ी संरक्षण कार्य, लक्ष्मी जगार से कार्यक्रमों में पहुॅचकर लोगों से मिलने भी बाफना पहुॅचते रहे। इस तरह उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि पद रहे या न रहें मैं सदैव जनता के बीच हूँ और जनता के लिए हूँ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments