पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम महकाकला में 5 और 6 नवम्बर को ग्रामीण सेवा समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर एवं राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
5 नवम्बर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक स्व. शकुंतला वर्मा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा शिशु रोग,स्त्री रोग, जनरल सर्जरी,जनरल मेडिशिन,हड्डी रोग सहित पेट आंत लिवर से सम्बंधित बीमारियों के बारे में सैकड़ों लोगों का निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी बघेल धर्मपत्नी सांसद विजय बघेल अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्ग, ललित चंद्राकर, खेमलाल साहू मंडल अध्यक्ष पाटन,सुनंदा चन्द्राकर पार्षद रिसाली सहित अन्य थे।

मुख्यअतिथि श्रीमती रजनी बघेल ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जो ग्रामीण माता बहन या भाई बड़े अस्पताल नही जा पाते उस अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा गाँव में निःशुल्क सेवा देकर ग्रामीणों को लाभान्वित किये।
जितेंद्र वर्मा ने कहा वर्तमान परिवेश में खेलकूद को अपने को अपने दिनचर्या में शामिल करना अनिवार्य है। भौतिक वाद के कारण से हम स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे है। लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये वर्मा परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर प्रमुख रूप से दीपक वर्मा, पप्पू चन्द्राकर,संदीप मिश्रा,भारती वर्मा, विमल वर्मा,मिथलेश गावड़ा,आभा वर्मा,शिव वर्मा,पिंटू सिन्हा,राजेन्द्र सिन्हा, राजू वर्मा,किशन हिरवानी,रश्मि वर्मा,राकेश लिम्जे,कपिल सिन्हा,जयदेव नेताम,हितेंद्र देशलहरे,संजय वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।