Homeशिक्षासुविधा के अभाव में उतई नगर के "गौरव" पुष्पराज बंजारे ने स्वयं...

सुविधा के अभाव में उतई नगर के “गौरव” पुष्पराज बंजारे ने स्वयं के कड़ी मेहनत से एमबीबीएस चयन में हुआ, उतई नगर का नाम रोशन किया


रोशन सिंह@उतई ।उतई नगर के पुरानी बस्ती गांधी चौक निवासी शंकर बंजारे और गंगा बाई बंजारे के सुपुत्र पुष्पराज बंजारे ने प्रथम प्रयास में एमबीबीएस की निट क्लियर किया जो काबिले तारीफ है,उतई नगर के लिए हर्ष की बात है,पुष्पराज बिना कोचिंग के भी आर्थिक तंगी होने के बाद भी उनके मां-बाप ने उन्हें पढ़ाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ।पुष्पराज बंजारे स्वयं के मेहनत से नीट क्लियर किया एमबीबीएस में चयन मुख्य लक्ष्य है,और एमबीबीएस की पढ़ाई की के लिए कांकेर जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है। माता पिता और पुष्पराज के परिवार में खुशी का माहोल में। डूमरडीह उपसरपंच प्रदीप पाटिल और युवाओ द्वारा एमबीबीएस के चयनित उतई नगर के नाम रौशन करने वाले पुष्पराज बंजारे को मिटाई खिलाकर,किसान का के प्रतीक गमछा पैन भेंटकर सम्मानित किया।ओर पुष्पराज बंजारे के पूरे परिवार के मुंह मीठा कराया और बधाई दिया साथ ही पूरे परिवार को भी बधाई दिया जो पुष्पराज बंजारे को पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। प्रदीप पाटिल ने कहा युवा ही हमारे भविष्य के कर्णधार है जो पढ़ाई को पूरे तन मन पढ़ेगा वहीं राष्ट्र निर्माण देश की भविष्य है। साथ ही जो छात्र शिक्षा का दुध पियेगा वही सफलता का सफलता कदम चूमेगा पुष्पराज बंजारे ने उतई नगर पंचायत का नाम रौशन किया। और उनके माता गंगा बाई बंजारे ने बताया कि शुरू से ही अपने बेटा का पढाई के प्रति बहुत लगन और मेहनत से पढाई करती थी 10वी क्लास में 90%अंको के साथ पास किया और 12 क्लास में भी 84%अंको के साथ पास किया शुरू से ही मेधावी हे। इस अवसर पर बधाई देने वाले मुख्य रूप से डुमरडीह उप सरपंच प्रदीप पाटिल,युवा नेता नवीन वर्मा,नीलम मारकंडे(दुर्ग ग्रामीण विधानसभा महासचिव),कोमल सोनवानी,शिक्षक पारस रात्रे आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments