धमतरी। विधवा पुनर्विवाह को लेकर अब समाज में लोगों की सोच बदलने लगी है।आज के समय में धीरे-धीरे लोगाें में जागरूकता आ रही है। इस नेक कार्य में छोटे-बड़े सभी वर्ग का नजरिया बदल रहा है। महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद चंदूलाल ने अपने पुत्र की मृत्यु के बाद अपनी बहू का विवाह कराकर बेटी की तरह विदा किया। इस नेक कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। बहू कल्याणी साहू का लाटाबोड़ बालोद निवासी डा वीरेंद्र साहू के साथ विवाह हुआ।
धर्म की नगरी धमतरी में रूढ़ीवादी बंधन को तोड़ते हुए विधवा-विधुर पुनर्विवाह हुआ।मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर में समाजजनों की उपस्थिति में पुनर्विवाह की रस्में निभाई गई।यहां अग्नि के सात फेरे लगा कर नव जीवन में प्रवेश किया।
ग़ौरतलब हो कि 10 साल पहले महासमुंद के सांसद राजिम निवासी चंदू लाल साहू के पुत्र के साथ धमतरी निवासी श्रीमती रमा देवी साहू (समाज सेवी) के पुत्री कल्याणी साहू के साथ बड़े धूम धाम से विवाह हुवा , लेकिन होनी को और ही मंजूर था , चार साल बाद सांसद के पुत्र का स्वस्थ्य गत कारण से निधन हो गया , तब से आज तक सांसद ने बहु को बेटी के रूप मे रखा ,जिनका 9 साल का पुत्र है।
उसी प्रकार लाटाबोड़ बालोद निवासी डाक्टर वीरेंद्र साहू की पत्नी का निधन हृदयाघात से हो गया, जिसकी ढाई वर्षीय पुत्री है। दोनो को रिस्ते जोड़ने मे रमा देवी माँ बड़े भाई उमाकांत( प्रधान आरक्षक ) छोटे भाई देवेंद्र साहू (फिश इंस्पेक्टर )और मौसा हीरेन्द्र साहू कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश युवा प्रकोष्ठ ने व डाक्टर वीरेंद्र गंजीर के पिता बालाराम गंजीर एवं पुरा परिवार , बड़े भाई डामेंद्र गंजीर, बहन डाक्टर डिम्पी साहू की अहम भूमिका रही , और देवउठनी एकादशी को दोंनो माँ विंध्यवासिनी के दरबार मे अग्नि की सात फेरा लगा कर नव जीवन मे आबद्ध हो गये।
मौके पर प्रमुख रूप से चंदूलाल साहू पूर्व सांसद महासमुंद , हलधर साहू पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष एवं महामंत्री प्रदेश साहू संघ दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ विजय साहू पूर्व महामंत्री जिला साहू संघ श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू विधायक धमतरी मोतीलाल साहू हीरालाल साहू राजीम श्रीमती श्यामा साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू राम साहू दशरथ हिरेंद्र साहू कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ तुकाराम साहू दीपक सोनकर पार्षद विजय पती, दिलीप कुमार साहू कौशल साहू महेंद्र साहू अंशुल साहू , कनक साहू उमाकांत , देवेंद्र साहू , श्रीमती रमा देवी साहू, गणेश प्रसाद साहू उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश संध श्रीमती मंजूषा साहू संयुक्त सचिव जिला साहू संघ गोपाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ सियाराम साहू राज मानस संध श्रीमती शांति देवी साहू श्रीमती रामेश्वरी साहू श्रीमती सरोज गंगबेर श्रीमती नेहा साहू श्रीमती प्रियंका साहू श्रीमती पूजा साहू श्रीमती लीलावती साहू कु अंशिका साहू कु जानवी साहू, मानव कुमार शेखर साहू निरंजन साहू एवं बड़ी संख्या में तीनों पक्षों के प्रमुख रिश्तेदार इष्ट मित्र गण उपस्थित रहे।