पाटन। पाटन तहसील के तहसीलदार टिकेश्वर साहू और नायब तहसीलदार गजेंद्र साहू के स्थानांतरण के बाद यहां पर नए पदस्थ तहसीलदार प्रकाश सोनी व नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी ने चार्ज ले लिए है। राजस्व विभाग में दोनो के प्रभार लेने के बाद कामकाज में कसावट आएगी।
पाटन के नए तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार ने किए पदभार ग्रहण
RELATED ARTICLES