रोशन सिंह@उतई।वृहताकार,सेवा सहकारी समिति मर्यादित समस्त प्राधिकृत अध्यक्षों द्वारा सहकारिता अभिनंदन समारोह का आयोजन 6 नवंबर को सुबह 11 बजे से सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोरीगारका में किया जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह जेल लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे।अध्यक्षता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जवाहर वर्मा करेंगे।विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,अध्यक्ष माटी कला बोर्ड बालम चक्रधारी,अध्यक्ष केशकला बोर्ड नंदकुमार सेन,प्रदेश महासचिव छग कांग्रेस जितेंद्र साहू,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,अध्यक्ष कृषि उपज मंडी अश्वनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख,कृषि सभापति जिला पंचायत योगिता चंद्राकर,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत झमित गायकवाड,समाजसेवी हर्ष साहू कृषि सभापति जनपद पंचायत राकेश हिरवानी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि गण होंगे।
