दुर्ग. दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत पशुचिकित्सा में पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 बी.व्ही.एस.सी. एंड ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश NEET (UG) 2022 की परीक्षा परिणाम के प्रावीण्यता सूची के आधार पर 64 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है, जिसकी काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन पंजीयन 27/10/2022 से 16/11/2022 तक नियत है। पंजीयन के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 29/11/2022 को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.)में प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगी तथा सीट रिक्त होने पर प्रवेश दिनांक 21/12/2022 को होगी । इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन, विस्तृत शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अनिवार्य अर्हताएं, प्रत्येक श्रेणी एवं वर्ग में उपलब्ध सीटों की संख्या, फीस इत्यादि प्रवेश नियमों के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://cgkv.ac.in एवं https://cgkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध है। समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि इस सूचना के पश्चात प्रवेश काउंसलिंग के संबंध में समस्त सूचनाऐं विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ही प्रकाशित होगी । आवेदकगण निरंतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें।