दुर्ग. शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संस्थापक व संयोजक तथा व्याख्याता जीवविज्ञान डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के नेतृत्व में शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा (ख) के प्राचार्य कल्याणी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर अभिनंदन कर सम्मान किया।
संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने अपने टीम के साथ प्राचार्य कल्याणी शर्मा को फूल माला पहनाकर साल श्रीफल भेंट कर और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल को सफल व सराहनीय बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर प्राचार्य कल्याणी शर्मा ने शिक्षक कला व साहित्य अकादमी द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन सहित सभी को सम्मानित करने के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष होरीलाल चतुर्वेदी,दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित सदस्य आकाश दुबे,उमा राठौड़, शशिकला चन्द्राकर, ममता देवांगन आदि उपस्थित थे ।